10 से 12 गैंगस्टर को एनआईए भेजना चाहती है अंडमान, जानें- क्या है खास वजह

Andaman Cellular Jail: उत्तर भारत के जेलों में बंद कम से कम 10 से 12 कुख्यात बदमाशों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी अंडमान निकोबार सेलुलर जेल भेजना चाहती है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों से लंबी बातचीत हुई है।

Andaman Cellular Jail: गैंगस्टर ना सिर्फ समाज बल्कि देश के लिये भी खतरा होते हैं। लिहाजा उन्हें जेलों में रखा जाता है। हालांकि जेलों के अंदर से कुख्यात बदमाश ना सिर्फ अपना हुक्म चलाते हैं बल्कि अकूत धन संपदा भी इकट्ठा करते हैं। इन सबके बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी मे कुछ कुख्यात बदमाशों को अंडमान निकोबार भेजने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए और गृहमंत्रालय के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के जेलों में बंद बदमाशों को अंडमान भेजने के लिए एनआईए ने अपील की है। ये वो बदमाश हैं जो जेल के अंदर से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं और उनके नेटवर्क पर सख्त प्रहार जरूरी है। इसके अलावा कुछ बदमाशों को एनआईए असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजना चाहती है. इस जेल में हाल ही में वारिस दे पंजाब के मुखिया और खालिस्तानी अमृतपाल को बंद किया गया है।

अंडमान ही क्यों

अब सवाल यह है कि एनआईए की नजर में अंडमान जेल जिसे काला पानी की सजा के तौर पर भी जाना जाता है वहां क्यों भेजना चाहती है। इसके पीछे तर्क यह है कि दूरी अधिक होने की वजह से बदमाशों के समर्थक बार बार जाने से हतोत्साहित होंगे। नेटवर्क से जुड़े सदस्यों का संपर्क कम हो सकेगा। इसके अलावा अगर बदमाशों को किसी और राज्य में शिफ्ट किया जाता है तो संबंधित राज्य सरकार की इजाजत की जरूरत पड़ती है जिसमें कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। अब चूंकि अंडमान निकोबार एक केंद्रशासित प्रदेश है लिहाजा अड़चनों के आने की संभावना ना के बराबर होगी।

जेल से सिंडिकेट

End Of Feed