'शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर', NIDM ने अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस का किया आयोजन
International Day for Disaster Risk Reduction: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने 'सशक्त युवा, सुरक्षित भविष्य' विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) रणनीतियों के माध्यम से आपदा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान।
International Day for Disaster Risk Reduction: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) ने बुधवार को डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) 2024 का आयोजन किया। यह आयोजन विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाते हुए आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) रणनीतियों के माध्यम से आपदा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समर्पित था, जिसमें विशेष रूप से शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। इस वर्ष का विषय “सशक्त युवा, सुरक्षित भविष्य” रखा गया था।
नित्यानंद राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की
इस एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुआ, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के संजय मूर्ति, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के पहले सत्र का विषय था- आपदा प्रतिरोधक शिक्षण स्थानों का निर्माण (11:30 – 13:00 बजे), डॉ. कृष्णा एस. वत्सा, सदस्य, एनडीएमए द्वारा अध्यक्षता की गई तथा सह अध्यक्षता सुनील कुमार बर्नवाल, अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग भी शामिल थे। इस सत्र में आपदा जोखिमों के सामने सुरक्षित और अनुकूलनशील शैक्षिक वातावरण तैयार करने पर भी चर्चा की गई।
दूसरा सत्र दो बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित किया गया, जिसका विषय था शिक्षा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को मुख्यधारा में लाकर युवाओं और बच्चों को सशक्त बनाना। इस सत्र की अध्यक्षता आनंदराव वी. पाटिल, अतिरिक्त सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा की गई।
केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों ने की शिरकत
वहीं, समापन सत्र की अध्यक्षता संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा की गई। इस सत्र में अदिल ज़ैनुलभाई, अध्यक्ष, क्षमता निर्माण आयोग, लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, सदस्य, एनडीएमए, एस. सुंदरी नंदा, आईपीएस, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, राजेंद्र रत्नू, आईएएस, कार्यकारी निदेशक, एनआईडीएम, और कर्नल पी.एस. रेड्डी, संयुक्त निदेशक, एनआईडीएम भी शामिल हुए। इस सत्र के दौरान, अतिथिगण लघु फिल्म प्रतियोगिता और पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किए।
शाम साढ़े पांच से सात बजे तक एक भव्य सांस्कृतिक संध्या "कला सांझ" का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां हुई, जिनमें एनआईडीएम की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर तथा प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित अभिमन्यु लाल एवं वर्षा दासगुप्ता एवं सदस्य की कत्थक प्रस्तुति भी शामिल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited