निहंग सिखों ने अजनाला थाने पर बोला धावा, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के मुद्दे पर विरोध

अमृतसर के अजनाला थाने पर निहंग सिखों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि वो खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

खालिस्तानी समर्थक की गिरफ्तारी पर विरोध

अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में निहंग सिखों ने अमृतसर के अजनाला थाने को बंधक बना लिया है। हजारों की संख्या में निहंग सिख हाथों में तलवार लेकर थाने की तरफ कूच किए और बैरिकेडिंग तोड़ थाने के अंदर दाखिल हो गए। निहंग सिंह अमृतपाल सिंह पर दर्ज केस के खिलाफ विरोध कर रहे थे। बता दें कि वो वारिस दे पंजाब का नेता है और खालिस्तान का समर्थक है। अजनाला थाने पर कब्जे के बाद निहंग सिखों द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की भी खबर है।

अमृतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज

अमृतपाल सिंह ने हाल ही में पंजाबी गायक दीप सिद्धू की बरसी पर विवादित बोल के बाद चर्चा में आया था। उसने गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी। उसने कहा था कि जो हाल इंदिरा गांधी का हुआ था वही हाल आपका भी होगा। पंजाब का हर एक बच्चा खालिस्तान की बात करता है, इस धरती के हम हकदार हैं हमने राज किया है। चाहे कोई भी राजनीतिक शख्सियत हो हमें अपनी मांग और आवाज को बुलंद करने से पीछे नहीं हटा सकता है।

End Of Feed