Nikki Yadav case: निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है साहिल का पिता!

सूत्रों ने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए गिरफ्तार वीरेंद्र को साहिल के साथ ढाबे पर ले गई जहां निक्की के शव को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस ने अपराध स्थल पर वारदात का रिक्रिएशन भी किया।

निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा

निक्की यादव हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपी साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र को पहले हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए गिरफ्तार वीरेंद्र को साहिल के साथ ढाबे पर ले गई जहां निक्की के शव को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस ने अपराध स्थल पर घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया। आज पुलिस साहिल गहलोत और एक अन्य आरोपी नवीन को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।

निक्की ने अपने घरवालों को भी शादी का न्योता दिया

End Of Feed