Nikki Yadav case: निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है साहिल का पिता!
सूत्रों ने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए गिरफ्तार वीरेंद्र को साहिल के साथ ढाबे पर ले गई जहां निक्की के शव को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस ने अपराध स्थल पर वारदात का रिक्रिएशन भी किया।
निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा
निक्की यादव हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपी साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र को पहले हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए गिरफ्तार वीरेंद्र को साहिल के साथ ढाबे पर ले गई जहां निक्की के शव को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस ने अपराध स्थल पर घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया। आज पुलिस साहिल गहलोत और एक अन्य आरोपी नवीन को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।
निक्की ने अपने घरवालों को भी शादी का न्योता दिया
पुलिस ने 17 फरवरी को साहिल के पिता वीरेंद्र, दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्तों अमर और लोकेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। पुलिस के मुताबिक, तीन साल पहले साहिल और निक्की की शादी एक मंदिर में हुई थी और निक्की ने अपने घरवालों को शादी का न्योता दिया था। हालांकि, घरवालों ने शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया था। अलग-अलग जाति होने के कारण निक्की के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी।
इस बीच, पुलिस को साहिल के पिता, चचेरे भाई और दो दोस्तों के भी शामिल का पता चला और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान इनके जवाब साहिल के बयान से अलग मिले। इसी वजह से गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस उन्हें मित्रों गांव के ढाबे पर ले गई, जहां साहिल ने निक्की की लाश को फ्रिज में रखा था। पुलिस के मुताबिक, साहिल के दोस्तों ने बताया था कि निक्की और साहिल काफी समय से शादी करना चाहते थे और उन्होंने आखिरकार साल 2020 में ग्रेटर नोएडा में रहते हुए शादी कर ली थी।
आरोपियों के फोन लॉग और डेटा की हो रही जांच
सूत्रों ने कहा, इसीलिए पुलिस आरोपी साहिल को नोएडा स्थित उस घर में ले गई, जहां वे रहते थे। इस संबंध में पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि निक्की के घरवालों को उसकी शादी की जानकारी थी, हालांकि शुरुआत से ही वे इससे इनकार करते रहे। पुलिस ने इस संबंध में उसका बयान भी दर्ज किया है।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस फिलहाल आरोपियों के फोन लॉग और डेटा की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि साजिश में कौन-कौन शामिल था और उन्होंने हत्या की योजना कैसे बनाई। द्वारका अदालत ने 15 फरवरी को साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को पांच दिन की रिमांड पर सौंपा था।
दूसरी शादी का खुलासा होने पर कर दी थी निक्की की हत्या
दूसरी महिला से शादी की बात का खुलासा होने पर साहिल ने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। साहिल को क्राइम ब्रांच ने 14 फरवरी को गिरफ्तार किया था। साहिल की 9 फरवरी को सगाई हो रही थी। साहिल, निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर गया और सुबह जल्दी निकल गया। वे दिल्ली में कई जगहों पर गए, इस दौरान उसकी शादी को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस दौरान साहिल गुस्से में आ गया और उसने मोबाइल के केबल से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने निक्की के शव को मित्रों गांव के एक ढाबे में रेफ्रिजरेटर में रख दिया और फिर अपनी शादी में चला गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited