Ram Mandir: अयोध्या में कब से हो सकेंगे भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के दर्शन, नृपेंद्र मिश्र ने दी आधिकारिक जानकारी

Ram Mandir News : रिपोर्टों के मुताबिक मिश्र ने बताया है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। साथ ही 2024 के अंत तक मंदिर के पहले एवं दूसरे तल का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में निर्माण का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद राम लला के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा।

Ram Mandir

अयोध्या में तेजी से चल रहा है राम मंदिर का निर्माण। तस्वीर-@ShriRamTeerth

Ram Mandir News : अयोध्या में दिव्य एवं भव्य राम मंदिर तेजी से आकार ले रहा है। भगवान राम के भक्त-श्रद्धालु सहित हिंदू समाज सभी मंदिर के खुलने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने अच्छी खबर दी है। मंदिर में राम लला का दर्शन भक्त कबसे कर सकेंगे, इसके बारे में मिश्र ने खुलासा किया है।

मंदिर निर्माण का पहला चरण दिसंबर तक होगा पूरा

रिपोर्टों के मुताबिक मिश्र ने बताया है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। साथ ही 2024 के अंत तक मंदिर के पहले एवं दूसरे तल का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में निर्माण का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद राम लला के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा।

ग्राउंड फ्लोर पर पांच मंडप

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मिश्रा ने कहा, 'मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के पहले चरण का काम 30 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का निर्णय लिया है। मंदिर के पहले एवं दूसरे तल का काम 30 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रद्धालु 30 दिसंबर, 2023 तक मंदिर का दर्शन करने लगें, इसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं।' चेयरमैन ने आगे बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर पांच मंडपों के अलावा अन्य कार्य पहले चरण में पूरा कर लिए जाएंगे। पांच मंडपों के अलावा गर्भ गृह का निर्माण है जहां राम लला विराजेंगे।

पत्थरों पर उकेरी जा रही बारीक नक्काशी

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी के साथ चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरें जारी करता आया है। मंदिर में लगने वाले पत्थरों, मूर्तियों एवं स्तंभों पर बारीक नक्काशी की जा रही है। दक्षिण भारत की नागर शैली पद्धति से पत्थरों पर नक्काशी की गई है। इसके लिए राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। भगवान राम गर्भ गृह में जहां विराजमान होंगे उसकी दीवारों को बनाया जा चुका है। गर्भ गृह का कार्य भी करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited