भारत आकर देखें पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में हैं मुस्लिम, निर्मला सीतारमण की पश्चिम देशों को खरी-खरी

Nirmala Sitharaman on Muslims in India: निर्मला सीतारमण ने कहा, लोगोंं को भारत आकर यहां की स्थिति देखनी चाहिए। भारत में मुस्लिमों की स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है। यहां मुस्लिम समाज के लोग व्यापार कर रहे हैं। उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं। जबकि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद खराब है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने भारत में मुस्लिमों की स्थिति पर पश्चिम देशों को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने नकारात्मक पश्चिमी धारणा का जवाब देते हुए कहा भारत में रहने वाले मुस्लिम समाज की स्थिति पाकिस्तान में रहने वाले मुस्लिमों से बेहतर है।सीतारमण रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने और जी20 के तहत दूसरी वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए वाशिंगटन पहुंचीं थीं।

संबंधित खबरें

सोमवार को पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में भारत में निवेश और पूंजी प्रवाह को प्रभावित करने वाली धारणाओं पर सीतारमण ने कहा, मुझे लगता है कि इसका उत्तर उन निवेशकों के पास है जो भारत आ रहे हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो निवेश प्राप्त करने में रुचि रखता है, मैं केवल यह कहूंगी कि भारत में क्या हो रहा है, यह देखने के लिए आपको भारत आना चाहिए, न कि उन लोगों की धारणाओं को सुनना चाहिए जो जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं और सिर्फ रिपोर्ट तैयार करते हैं।

संबंधित खबरें

भारत में दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमपीआईआईई के अध्यक्ष एडम एस पोसेन को जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा, दुनिया में भारत में दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है और उनकी जनसंख्या केवल संख्या में बढ़ रही है। यदि यह धारणा है कि उनका जीवन कठिन बना दिया गया है। मैं पूछती हूं कि अगर ऐसा है तो क्या यह कहना सही होगा कि भारत में 947 की तुलना मुस्लिम आबादी बढ़ रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed