भारत आकर देखें पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में हैं मुस्लिम, निर्मला सीतारमण की पश्चिम देशों को खरी-खरी
Nirmala Sitharaman on Muslims in India: निर्मला सीतारमण ने कहा, लोगोंं को भारत आकर यहां की स्थिति देखनी चाहिए। भारत में मुस्लिमों की स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है। यहां मुस्लिम समाज के लोग व्यापार कर रहे हैं। उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं। जबकि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद खराब है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम
सोमवार को पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में भारत में निवेश और पूंजी प्रवाह को प्रभावित करने वाली धारणाओं पर सीतारमण ने कहा, मुझे लगता है कि इसका उत्तर उन निवेशकों के पास है जो भारत आ रहे हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो निवेश प्राप्त करने में रुचि रखता है, मैं केवल यह कहूंगी कि भारत में क्या हो रहा है, यह देखने के लिए आपको भारत आना चाहिए, न कि उन लोगों की धारणाओं को सुनना चाहिए जो जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं और सिर्फ रिपोर्ट तैयार करते हैं।
भारत में दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमपीआईआईई के अध्यक्ष एडम एस पोसेन को जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा, दुनिया में भारत में दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है और उनकी जनसंख्या केवल संख्या में बढ़ रही है। यदि यह धारणा है कि उनका जीवन कठिन बना दिया गया है। मैं पूछती हूं कि अगर ऐसा है तो क्या यह कहना सही होगा कि भारत में 947 की तुलना मुस्लिम आबादी बढ़ रही है।
पाकिस्तान को लताड़ानिर्मला सीतारमण ने इस दौरान पाकिस्तान को भी खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा, खुद को एक इस्लामिक देश घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहा। पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक समूह की संख्या में कमी आई है और यहां तक कि कुछ मुस्लिम संप्रदायों का भी सफाया हो गया है। उन्होंने कहा, मुहाजिरों, शिया और हर दूसरे समूह के खिलाफ हिंसा होती है। जबकि भारत में आप पाएंगे कि मुसलमानों का हर वर्ग अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited