'ये सीएम क्या महिला को सुरक्षा देगा...' स्वाति मालीवाल मामले में निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल की चुप्पी पर खड़े किए सवाल

Swati Maliwal Case: बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने स्वाति मालीवाल मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, स्वाति मालीवाल घटना के तीन दिन तक चुक रहीं। अब जाकर उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसका सीधा मतलब है कि आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर ऊपर से दबाव था और यह अब भी बना हुआ है।

Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण

Swati Maliwal Case: दिल्ली के सीएम हाउस में स्वाति मालिवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा की ओर से सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा रही है और शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन भी किया। अब देश की वित्त मंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने के बजाय अरविंद केजरीवाल आरोपी बिभव कुमार के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीतारमण ने मांग की कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। उन्होंने कहा, दिल्ली के सीएम अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद को अपने ही घर में पिटवा रहे हैं। इस घटना के बाद पूरी दिल्ली की महिलाएं पूछ रही हैं कि ये सीएम क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा। उन्होंने कहा, इस घटना के पूरे जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल ही हैं।

पूरी पार्टी का चरित्र ही ऐसा

निर्मला सीतारमण ने कहा, यह सिर्फ अरविंद केजरवाल तक सीमित नहीं है, इस पूरी पार्टी का चरित्र ही ऐसा है। उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती समेत आप के कई नेताओं के खिलाफ महिलाओं पर हमले के पूर्व के आरोपों का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य भारती को वोट देंगे, जिन पर अपनी गर्भवती पत्नी पर हमला करने का आरोप है।

स्वाति मालीवाल पर ऊपर से दबाव

निर्मला सीतारमण ने कहा, स्वाति मालीवाल घटना के तीन दिन तक चुक रहीं। अब जाकर उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है और अभी भी कुछ भी बोलने से बच रही हैं। इसका सीधा मतलब है कि आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर ऊपर से दबाव था और यह अब भी बना हुआ है, इस बात को मानने के कई कारण हैं। उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह द्वारा मालीवाल मामले में कार्रवाई का वादा करने के एक दिन बाद आरोपी बिभव कुमार को केजरीवाल के साथ लखनऊ में देखा गया, यह बेशर्मी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited