अयोध्या में बने राम मंदिर पर स्मारक सिक्का जारी, निर्मला सीतारमण ने की प्रयासों की सराहना

Coloured Souvenir Coin: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 19वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान राम लला और अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के थीम पर आधारित रंगीन स्मारिका सिक्का जारी किया।

निर्मला सीतारमण ने जारी किया अयोध्या में बने राम मंदिर पर स्मारक सिक्का।

Nirmala Sitharaman News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया। इसके अलावा उन्होंने दो अन्य स्मारक सिक्के भी जारी किये जो महात्मा बुद्ध और एक सींग वाले गैंडे पर हैं। राम लला और अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के थीम पर आधारित रंगीन स्मारिका सिक्का जारी किया गया।

एसपीएमसीआईएल के 19वें स्थापना दिवस पर जारी हुई सिक्का

उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लि. (एसपीएमसीआईएल) के 19वें स्थापना दिवस समारोह में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति पर दो धातुओं से बना सिक्का और इसमें एक सींग वाले गैंडे (देश में लुप्तप्राय पशु श्रृंखला का हिस्सा) पर सिक्का जारी किया। बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति पर जारी सिक्का सीमित संस्करण वाला है और इस पर बुद्ध और स्तूप की तस्वीर है।

वित्त मंत्री ने की एसपीएमसीआईएल के प्रयासों की सराहना

निर्मला सीतारमण ने पंचतंत्र विषय पर स्मारक टिकट और सिक्के लाने के लिए एसपीएमसीआईएल के प्रयासों की सराहना की। इन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक द्विपक्षीय बैठकों के दौरान उपहार में दिया था।

End Of Feed