नीति आयोग ने जारी की SDG रिपोर्ट, टॉप पर उत्तराखंड तो फिसड्डी राज्यों में बिहार-झारखंड

Niti Aayog SDG Report : इससे पहले भारत ने कहा कि उसने सतत विकास जक्ष्यों (एसडीजी) को अपनी राष्ट्रीय विकास रणनीतियों में पूरी तरह से एकीकृत कर लिया है और उसे अपने एसडीजी स्थानीयकरण मॉडल पर गर्व है। इस रिपोर्ट में सबसे निचले पायदान पर जो राज्य हैं उनमें बिहार है।

सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट।

Niti Aayog SDG Report : नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य (SDG) रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का आंकलन किया गया है। इस रिपोर्ट में शीर्ष पांच राज्यों में उत्तराखंड सबसे ऊपर है जबकि दूसरे स्थान पर केरल है। इसके बाद तमिलनाडु, गोवा हिमाचल प्रदेश का स्थान है। खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में सबसे निचले पायदान पर बिहार है। फिसड्डी राज्यों में बिहार के बाद झारखंड, नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का स्थान है।

क्या होती है SDG रिपोर्ट?

SDG यानी कि सतत विकास लक्ष्य नाम की इस रिपोर्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति पर प्रदर्शन का आंकलन किया किया जाता है। नीति आयोग की यह चौथी रिपोर्ट है। पहली रिपोर्ट 2018 में जारी हुई थी। इससे पहले भारत ने कहा कि उसने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को अपनी राष्ट्रीय विकास रणनीतियों में पूरी तरह से एकीकृत कर लिया है और उसे अपने एसडीजी स्थानीयकरण मॉडल पर गर्व है, जो संस्थागत स्वामित्व, सहयोगात्मक प्रतिस्पर्धा, क्षमता निर्माण और समग्र समाज दृष्टिकोण के स्तंभों पर आधारित है।
End Of Feed