वोट देना है तो दो, देसी-विदेशी नहीं मिलेगी...लोकसभा चुनाव से पहले बोले गडकरी

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सीमेंट कांक्रीट से बनी सड़का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके इलाके में किसी प्रकार का बैनर-पोस्टर नहीं लगेगा और न ही वोटर्स को वह किसी प्रकार का माल-पानी देंगे। उन्होंने कहा, मैं ईमानदारी से काम करूंगा और आप सभी की सेवा करूंगा, बस इतना विश्वास करिए।

नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार वोटर्स को लुभाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं करने वाले हैं। गडकरी ने कहा है कि वह सिर्फ लोगों की ईमानदारी से सेवा करेंगे और ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा की तर्ज पर काम करेंगे। इसके अलावा वे अपने इलाके में किसी प्रकार का बैनर व पोस्टर भी नहीं लगाएंगे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सीमेंट कांक्रीट से बनी सड़का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार का एजेंडा साफ कर दिया। गडकरी ने कहा, वे वोटरों को लुभाने के लिए उनके चाय-पानी का इंतजाम नहीं करेंगे। वोट देना है तो...नहीं तो वोट मत देना।

लक्ष्मी के दर्शन होंगे न देसी-विदेशी मिलेगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान उनके इलाके में किसी प्रकार का बैनर-पोस्टर नहीं लगेगा और न ही वोटर्स को वह किसी प्रकार का माल-पानी देंगे। इतना ही नहीं गडकरी ने कहा कि लक्ष्मी के दर्शन भी नहीं होंगे और देसी-विदेशी भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं ईमानदारी से काम करूंगा और आप सभी की सेवा करूंगा, बस इतना विश्वास करिए।

End Of Feed