इस वजह से इंजीनियर बनते-बनते रह गए थे नितिन गडकरी? IEC 2023 में केंद्रीय मंत्री ने खोला राज

Nitin Gadkari Education: 'टाइम्स नेटवर्क' के इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपनी पढ़ाई को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा साझा किया।

Nitin Gadkari Education: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जब IEC 2023 में पहुंचे तो उन्होंने कई किस्सों को साझा किया। जिसमें उनके मंत्रालय से लेकर निजी जिंदगी तक की बातें शामिल रही। 'टाइम्स नेटवर्क' के इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव (India Economic Conclave 2023) में टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपनी पढ़ाई को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा साझा किया।

इंदिरा गांधी का नाम आया सामने

नितिन गडकरी ने नविका कुमार से बात करते हुए बताया कि कैसे वो एक इंजीनियर बनते-बनते रह गए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक कदम से वो इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से डिस्क्वालिफाई हो गए थे।

क्या बोले नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा- "मैं तो इंजीनियर नहीं हूं, बहुत लोगों को लगता है कि इंजीनियर हूं, अभी मुझे फिलहाल 6 डी लिट मिली। तो मैं 1975 में SSC में था। तो इमरजेंसी लग गई तो मैं इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई में निकल गया। तो मुझे 52 प्रतिशत मार्क्स ही मिले हैं और साइंस में 49.26 प्रतिशत मिले हैं। इस तरह से मैं इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए अयोग्य हो गया।"

End Of Feed