Nitin Gadkari : उद्धव ठाकरे के चुनावी ऑफर को गडकरी ने बताया 'अपरिपक्व और हास्यास्पद', बोले- 'आप ना करें चिंता'

नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के 'अगर आप अपमानित महसूस करते हैं तो हमारे साथ जुड़ें' ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'अपरिपक्व और हास्यास्पद' करार दिया है।

ठाकरे के चुनावी ऑफर को गडकरी ने बताया 'अपरिपक्व'

नितिन गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे का यह बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है जो बिल्कुल हास्यासपद है और शिवसेना को बीजेपी नेताओं की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र विकास आघाडी (MVA) उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के निमंत्रण को 'अपरिपक्व और हास्यास्पद' करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की एक प्रणाली है।

नितिन गडकरी की यह प्रतिक्रिया उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्रीय मंत्री को भाजपा छोड़ने और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में शामिल होने के लिए 'आमंत्रित' करने के बाद आई है।

'उद्धव ठाकरे को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं'

गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। नागपुर सांसद ने कहा, 'उद्धव ठाकरे का सुझाव अपरिपक्व और हास्यास्पद है। भाजपा में उम्मीदवारों को टिकट देने की एक प्रणाली है।'

End Of Feed