'मैं दोषी महसूस करता हूं', दिल्ली के प्रदूषण को लेकर नितिन गड़करी ने जताई चिंता, बताया एक्शन प्लान

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के प्रतिष्ठित 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर है। इस प्रदूषण को बढ़ाने में गाजीपुर के लैंडफिल का भी हाथ है लेकिन हमने इसकी भी काट निकाल ली है।

Nitin Gadkari

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी।

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर है। इस प्रदूषण को बढ़ाने में गाजीपुर के लैंडफिल का भी हाथ है लेकिन हमने इसकी भी काट निकाल ली है। हम 'वेस्ट से वेल्थ' योजना पर काम कर रहे हैं। नगर निगम के कचरे से पहले मीथेन और फिर इससे हाइड्रोजन बना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी योजना नगर निगम के कचरे से सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को चलाने की है। इससे दिल्ली के प्रदूषण में कमी आएगी। गडकरी ने ये बातें टाइम्स ग्रुप के प्रतिष्ठित 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' समारोह में कहीं।

'...यह देखकर मुझे अपराध बोध होता है'

गडकरी ने तंज कसते हुए अंदाज में कहा कि 'आप दिल्ली के प्रदूषण का आनंद पहले से ही उठा रहे हैं तो मुझे इसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है।' दिल्ली के प्रदूषण को 'वास्तव में एक बड़ी समस्या' बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'देश के वायु प्रदूषण का 40 फीसद हिस्सा वाहनों से होता है, यह देखकर उन्हें अपराध बोध होता है। ऐसा इसलिए कि परिवहन मंत्रालय उनके अधीन है।' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश हर साल 22 लाख करोड़ रुपए का जीवाश्म ईंधन खरीदता है। यह जीवाश्म ईंधन प्रदूषण को और बढ़ाता है। इसलिए जरूरी है कि हम जैव ईंधन और ऊर्जा के अन्य स्रोतों की तरफ बढ़ें।

अर्थव्यवस्था स्वच्छ ऊर्जा पर आगे बढ़ानी है-गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें जीवश्म ऊर्जा का विकल्प तलाशना होगा। साथ ही हमें अपनी अर्थव्यवस्था स्वच्छ ऊर्जा पर आगे बढ़ानी है। कृषि से जुड़े जितने भी तरह के 'वेस्ट' जैसे कि पराली है, उसे हमें वेल्थ में बदलना है। कृषि क्षेत्र को तकनीक से जोड़कर उसमें विविधता लाई जा रही है। ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ने के लिए आज सुगरकेन जूस, फूड ग्रेन और चावल से एथनॉल बनाया जा रहा है।

'ग्रीन मोबिलिटी एवं ग्रीन एनर्जी ही देश का भविष्य'

गडकरी ने कहा कि पानीपत में पराली खरीदकर वेस्ट से ईंधन बनाया जा रहा है। हमारा मंत्रालय यूरो-6 उत्सर्जन मानकों को लागू करने जा रहा था। इससे ट्रैक्टरों की कीमत एक लाख रुपए बढ़ जाती लेकिन हमने इसका विकल्प तलाशाी। भविष्य में हमारी योजना इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, सीएनजी ट्रैक्टर लाने की है। इलेक्ट्रिकल बस चलाने में लागत कम आ रही है। इसे देखते हुए कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। ग्रीन मोबिलिटी एवं ग्रीन एनर्जी ही देश का भविष्य है।

यह भी पढ़ें- Times Drive Green Conclave & Awards 2024 का शानदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के COO-प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा-टाइम्स ड्राइव ने हासिल किया माइल स्टोन

'टाइम्स ड्राइव ने माइल स्टोन हासिल किया'

इससे पहले, टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि ऑटोमोबिलिटी के क्षेत्र में टाइम्स ड्राइव ने माइल स्टोन हासिल किया है। ऑटो सेक्टर और इलेक्ट्रिकल व्हकिल्स (EV) के क्षेत्र में भारत दुनिया का एक बड़ा केंद्र के रूप में उभरा है। ग्रीन मोबिलिटी में यह क्रांतिकारी पहल बिना दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनीतिक नेतृत्व के नहीं हो सकती। यह प्रशंसनीय कार्य केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited