नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को बोला- शुक्रिया, सावरकर पर कही यह बड़ी बात

Nitin Gadkari news:भारतीय राजनीति में वीर सावरकर इस समय चर्चा के केंद्र में हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी, वीर सावरकर का मुद्दा जरूर उठाते हैं। हाल ही में सूरत कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम में दोषी ठहराए जाने के बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में सावरकर की भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठाया था जिसका जवाब नितिन गडकरी ने दिया है।

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

Nitin Gadkari news: वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस खासतौर से राहुल गांधी हमेशा से हमलावर रहे हैं। मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने के बाद उन्होंने कहा था ति वो गांधी हैं, सावरकर नहीं, किसी से डरते नहीं। उनके इस बयान के बाद महाविकास अघाड़ी के हिस्सा उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई। बीच बचाव में शरद पवार उतरे और कहा कि सावरकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और इसके साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी के बयानों पर मोदी सरकार इतनी आपत्ति क्यों जता रही है। इन सबके बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सावरकर गौरव यात्रा में कहा कि शुक्र है राहुल गांधी का जिनकी वजह से सावरकर के विचार और संदेश अब घर घर तक पहुंच रहा है। राहुल गांधी को यह लगातार करते रहना चाहिए।

राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने यह नहीं पढ़ा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गांधी ने सावरकर के बारे में क्या कहा। गडकरी ने कहा कि यह सावरकर थे जिन्होंने दिखाया कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। उन्होंने जाति की बाधाओं को तोड़ दिया। राहुल गांधी द्वारा सावरकर का अपमान करने से वे छोटे नहीं हो जाते।

End Of Feed