तेजस्वी नहीं कर पाए 'खेला', नीतीश कुमार ने विश्वासमत किया हासिल, NDA के पक्ष में पड़े 129 वोट

Nitish Kumar wins confidence motion: फ्लोर टेस्ट में हार मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी प्रताप यादव ने कहा कि वह जनता के बीच जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इन्होंने नौवीं बार और पांच साल में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है।

बिहार में विश्वास मत जीता एनडीए।

Nitish Kumar wins confidence motion: बिहार में नीतीश सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है। सदन में विश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग के दौरान एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े जबकि प्रस्ताव पर चर्चा के बाद राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन के दल सदन से वॉकआउट कर गए। नीतीश सरकार के खिलाफ कोई वोट नहीं पड़ा। इससे पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की गिनती हुई।

इस गिनती में नीतीश सरकार के समर्थन में 125 विधायक और इसके खिलाफ 112 एमएलए आए। इसके बाद अवध बिहारी को स्पीकर पद से हटा दिया गया। सदन में प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा। उसके तीन विधायक सत्ता पक्ष के साथ आ गए। राजद की नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव ने नीतीश सरकार का समर्थन किया।

बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122

बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। फ्लोर टेस्ट में हार मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी प्रताप यादव ने कहा कि वह जनता के बीच जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इन्होंने नौवीं बार और पांच साल में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। राजद नेता ने कहा कि वह आगे भी नीतीश कुमार का सम्मान करते रहेंगे।

End Of Feed