Nitish Kumar CM Oath: रिकॉर्ड 9वीं बार नीतीश कुमार ने ली बिहार सीएम पद की शपथ, BJP से 2 डिप्टी सीएम

Nitish Kumar CM Oath: रविवार सुबह ही नीतीश कुमार ने राजद के साथ अलग होने की घोषणा करते हुए इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद वो एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए और बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार सीएम की शपथ

Nitish Kumar CM Oath: नीतीश कुमार ने रविवार शाम को रिकॉर्ड 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के साथ-साथ बीजेपी खेमे से दो डिप्टी सीएम समेत कुल 8 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसमें मांझी खेमे के विधायक और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी शामिल हैं।

भाजपा से दो डिप्टी सीएम

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को विजय सिन्हा के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार में नवगठित सरकार में बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री हैं।54 वर्षीय सम्राट चौधरी ने 27 मार्च, 2023 को राज्य भाजपा प्रमुख का पद संभाला। वह छह साल पहले भाजपा में शामिल हुए और बिहार विधान परिषद में विपक्ष के भाजपा नेता भी रहे हैं।

और किस-किस ने ली मंत्री पद की शपथ

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। जेडीयू के श्रवण कुमार, बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव और विजय कुमार चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed