नीतीश कुमार ने INDIA की प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों की थी 'तौबा'? जानें क्या है इसकी असल वजह
Nitish Kumar's First Reaction On INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम से नए गठबंधन की घोषणा की। जिसके बाद ये दावे किए जा रहे थे कि नीतीश कुमार की शायद कोई नाराजगी है, जिसके चलते वह इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे। अब नीतीश ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है।
नीतीश कुमार ने नाराजगी की अटकलों को किया खारिज।
Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में आयोजित विपक्ष के सम्मेलन से नाखुश होने से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा है कि 'मैं कल बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं था, क्योंकि मैं राजगीर लौटना चाहता था।' दरअसल, ऐसे दावे किए जा रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के बीच जिस गठबंधन INDIA का ऐलान हुआ है, उसके नाम से नीतीश कुमार संतुष्ट नहीं थे, इसी के चलते वह इंडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे, हालांकि नीतीश ने उन सारी अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
नीतीश कुमार ने अटकलों को किया खारिज
राजगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे ही नहीं। हमने भी कह दिया है कि सारी बातें मान ली गई हैं। हम वहां से राजगीर आ गए, क्योंकि मेरी इच्छा यहां (राजगीर) की हो रही थी। मुझे देर हो रहा था, इसीलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही आ गए। खुले तौर पर हम सब साथ हैं और देश के हित में, सभी लोगों के हित में, समाज के हर तबके के उत्थान के लिए प्रेम और भाईचारे का भाव रहेगा और खुले तौर पर विकास का काम चलता रहेगा।'
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी दी थी सफाई
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बेंगलुरु की यात्रा पर गए जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि विपक्षी दलों की बैठक के दौरान जिस तरह से चीजें घटित हुईं उसे लेकर नीतीश कुमार नाखुश थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि नीतीश कुमार कतई नाराज नहीं हैं। पटना में मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने भाजपा नीत राजग की उन खबरों को 'दुष्प्रचार' बताया जिनमें कहा गया है कि नीतीश कुमार 'इंडिया' उपनाम से नाखुश हैं और नये गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।
NDA पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
ललन सिंह ने कहा, 'देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग की ओर से यह सब दुष्प्रचार और अफवाह फैलाई जा रही है। ‘इंडिया’ नाम पर विपक्षी बैठक में उपस्थित सभी नेताओं की सहमति से मुहर लगी है।' नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की अटकलों के बारे में जदयू प्रमुख ने कहा, 'यह कल की बैठक के एजेंडे में नहीं था। अगली बैठक जब मुंबई में होगी तो इस बारे में विचार किया जा सकता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जैसे भाजपा नेता जिन्होंने दावा किया कि संयोजक नहीं बनाये जाने से असंतुष्ट होने के कारण नीतीश प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए, वे 'छपास रोग' (प्रचार की लालसा का रोग) से पीड़ित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए', उमर अब्दुल्ला बोले- कोई समय सीमा तय नहीं
समलैंगिक विवाह पर पुनर्विचार याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर नहीं करेगा विचार
कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर आरोपी संजय रॉय के लिए CBI ने मांगी सजा-ए-मौत, इस दिन आएगा फैसला!
तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर एक्शन में नायडू सरकार, दो अधिकारी निलंबित; मुआवजे का भी ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में हादसा, 4 मजदूर मलबे में फंसे, 1 की मौत -Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited