नीतीश कुमार ने INDIA की प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों की थी 'तौबा'? जानें क्या है इसकी असल वजह

Nitish Kumar's First Reaction On INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम से नए गठबंधन की घोषणा की। जिसके बाद ये दावे किए जा रहे थे कि नीतीश कुमार की शायद कोई नाराजगी है, जिसके चलते वह इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे। अब नीतीश ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है।

नीतीश कुमार ने नाराजगी की अटकलों को किया खारिज।

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में आयोजित विपक्ष के सम्मेलन से नाखुश होने से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा है कि 'मैं कल बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं था, क्योंकि मैं राजगीर लौटना चाहता था।' दरअसल, ऐसे दावे किए जा रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के बीच जिस गठबंधन INDIA का ऐलान हुआ है, उसके नाम से नीतीश कुमार संतुष्ट नहीं थे, इसी के चलते वह इंडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे, हालांकि नीतीश ने उन सारी अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

नीतीश कुमार ने अटकलों को किया खारिज

राजगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे ही नहीं। हमने भी कह दिया है कि सारी बातें मान ली गई हैं। हम वहां से राजगीर आ गए, क्योंकि मेरी इच्छा यहां (राजगीर) की हो रही थी। मुझे देर हो रहा था, इसीलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही आ गए। खुले तौर पर हम सब साथ हैं और देश के हित में, सभी लोगों के हित में, समाज के हर तबके के उत्थान के लिए प्रेम और भाईचारे का भाव रहेगा और खुले तौर पर विकास का काम चलता रहेगा।'

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी दी थी सफाई

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बेंगलुरु की यात्रा पर गए जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि विपक्षी दलों की बैठक के दौरान जिस तरह से चीजें घटित हुईं उसे लेकर नीतीश कुमार नाखुश थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि नीतीश कुमार कतई नाराज नहीं हैं। पटना में मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने भाजपा नीत राजग की उन खबरों को 'दुष्प्रचार' बताया जिनमें कहा गया है कि नीतीश कुमार 'इंडिया' उपनाम से नाखुश हैं और नये गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।

End Of Feed