PM की कुर्सी पर नीतीश कुमार की नजर, जेडीयू का बड़ा दावा; 'INDIA' में पड़ने वाली है दरार?

Nitish Kumar For PM Candidate: नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, भाजपा का ये दावा अब सच होता नजर आ रहा है। बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री जमा खान ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को जनता पीएम के रूप में देखना चाहती है। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

पीएम पद के लिए JDU ने आगे किया नीतीश का नाम।

PM Candidate Of 'INDIA': आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी गठबंधन में पीएम उम्मीदवार को लेकर दरार बढ़ने के आसान नजर आने लगे हैं। भाजपा ने ये दावा किया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। अब ये दावा सच साबित होता दिख रहा है। सुशासन बाबू के करीबियों ने उन्हें पीएम पद का सबसे योग्य उम्मीदवार मान लिया है। नीतीश सरकार के एक मंत्री और जेडीयू नेता ने नीतीश का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे कर दिया है।

पीएम पद के लिए JDU ने आगे किया नीतीश का नाम

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। मगर सभी सहयोगी दल अपनी-अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं। पहले टीएमसी के नेताओं ने ममता बनर्जी का नाम आगे किया, तो अब जेडीयू ने नीतीश कुमार का नाम आगे किया है। नीतीश सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा है कि नीतीश कुमार को जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

क्या कांग्रेस को पीएम पद के लिए मंजूर होंगे नीतीश कुमार?

कई मौकों पर नीतीश कुमार ये साफ कर चुके हैं कि पीएम पद की रेस में नहीं हूं। हालांकि जमा खान के बयान पर सियासी तनातनी का माहौल बन गया है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने साफ शब्दों में कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव के बाद चर्चा होगी। यहां ये समझना जरूरी है कि मुंबई में बैठक से पहले जेडीयू की ओर से की कई इस बयानबाजी के क्या मायने हैं?

End Of Feed