मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे नीतीश कुमार: बनारस से करेंगे 'मिशन लोकसभा' का आगाज, यूपी की इन सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

Nitish Kumar on Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उनकी पहली जनसभा 24 दिसंबर को बनारस में होगी, वहीं अगली जनसभा जनवरी में होने के आसार हैं।

नीतीश कुमार

Nitish Kumar on Mission 2024: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और नतीजें भी सामने आ चुके हैं। 2024 के आम चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों ने काफी हद तक भविष्य की तस्वीर भी साफ कर दी है। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। ऐसे में 'इंडिया गठबंधन' के सूत्रधार माने जाने वाले नीतीश कुमार ने 'मिशन लोकसभा' के आगाज के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को चुना है।
जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने पुष्टि की है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उन्होंने बताया कि 2024 के लिहाज से नीतीश कुमार बनारस में पहली जनसभा 24 दिसंबर को आयोजित करेंगे। वहींं, अगली जनसभा जनवरी में हो सकती है। इसको लेकर जेडीयू ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कुर्मी वोटबैंक पर होगी नजर

नीतीश कुमार की नजर यूपी की सियासत में कुर्मी वोट बैंक पर होगी। ऐसे में पहली पहली जनसभा रोहनिया में हो सकती है। इसके अलावा नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के लड़ने की अटकलें भी काफी तेज हैं। बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर, बनारस, अम्बेडकर नगर और प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं।
End Of Feed