मिशन 2024 में जुटे नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बोले- कोशिश है कि देश में अधिकतर विपक्षी दल एकसाथ हो जायें

उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले। इसके बाद नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे, जहां वो शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। सोरेन से मुलाकात के समय राजद नेता तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश के साथ थे।

नीतीश कुमार के साथ हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव और ललन सिंह

बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बार विपक्षी एकता की कोशिश करते दिख रहे हैं। इससे पहले तेलंगाना के सीएम केसीआर और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ये कोशिश कर चुकी हैं। ममता और केसीआर के पास जहां कांग्रेस का सपोर्ट नहीं था, या फिर वो कांग्रेस का सपोर्ट लेना भी नहीं चाहते थे, वहीं नीतीश कुमार के पास कांग्रेस का सपोर्ट है और वो बिना कांग्रेस के विपक्षी एकता की बात भी नहीं कर रहे हैं।

पटनायक के बाद सोरेन से मुलाकात

उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले। इसके बाद नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे, जहां वो शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। सोरेन से मुलाकात के समय राजद नेता तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश के साथ थे।

End Of Feed