मणिपुर JDU प्रदेश अध्यक्ष पर गिरी गाज, NDA से अलग होने का जारी किया था पत्र, नीतीश कुमार ने पद से दिया हटा
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, मणिपुर में एनडीए के साथ ही रहेगी। मणिपुर में जदयू, बीजेपी सरकार को सपोर्ट देगी और सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। इससे पहले एक लेटर सामने आया था, जिसमे कहा गया था कि मणिपुर में जदयू, बीजेपी सरकार को सपोर्ट नहीं करेगी।
बिहार सीएम नीतीश कुमार
मणिपुर में जदयू ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को हटा दिया है। कुछ समय पहले ही मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने जदयू के NDA से अलग रहने की घोषणा की थी, इसके लिए बकायदा राज्यपाल को उन्होंने पत्र भी लिखा था। इस पत्र की जानकारी जैसे ही मीडिया में आई और खबर चली, नीतीश कुमार एक्शन में आ गए। उन्होंने तुरंत मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया है।
राष्ट्रीय नेतृत्व को नहीं थी जानकारी
जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा- "यह भ्रामक और निराधार है। पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। हमने एनडीए का समर्थन किया है और मणिपुर में एनडीए सरकार को हमारा समर्थन भविष्य में भी जारी रहेगा। मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ कोई संवाद नहीं किया, उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने (मणिपुर जेडीयू प्रमुख) खुद ही पत्र लिखा था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है... हम एनडीए के साथ हैं और राज्य इकाई मणिपुर के लोगों की सेवा करती रहेगी और राज्य के विकास में योगदान देगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Unnao Rape: पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे पूर्व BJP नेता कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत
Manipur News: मणिपुर में JDU नहीं करेगी BJP को सपोर्ट, विपक्ष में रहने का फैसला
National Health Mission: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले 5 सालों तक जारी रखने को कैबिनेट की मंजूरी
ताहिर हुसैन को राहत नहीं, अंतरिम जमानत पर SC के दोनों जज एकमत नहीं, दूसरी बेंच करेगी सुनवाई
आरजी कर मामला: राज्य सरकार ने सजा को बताया नाकाफी, हाई कोर्ट सुनेगा परिवार, सीबीआई और दोषी की दलीलें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited