Bihar Politics: लालू यादव से नाता तोड़ते ही राजद के खिलाफ नीतीश का एक्शन, गड़बड़ियों की होगी जांच
Nitish Kumar On Lalu Yadav: नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से नाता तोड़ने के बाद सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि राजद के साथ सत्ता साझा करने के दौरान गड़बड़ियां हुईं, चीजों की जांच की जा रही है। लालू के बयान पर सीएम नीतीश ने जवाब दिया।
किन-किन विभागों की जांच कराएंगे सीएम नीतीश?
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि जब राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) सत्ता में थे उस वक्त कई गड़बड़ियां हुईं और अब उनकी जांच की जा रही है। दरअसल बिहार सरकार ने उन विभागों द्वारा लिये गये सभी फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया है जिनका प्रभार राज्य की पूर्व 'महागठबंधन' सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और राजद के दो मंत्रियों ललित यादव व रामानंद यादव पास था।
किन-किन विभागों की जांच कराएंगे सीएम नीतीश?
नीतीश कुमार ने इसी संबंध में मीडिया के सवालों पर यह बात कही। उन्होंने कहा, 'गड़बड़ियां हुई हैं... हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। चीजों की जांच की जा रही है।' मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से 16 फरवरी 2024 को जारी एक पत्र में स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास और आवासन व ग्रामीण कार्य विभागों के अधिकारियों को राज्य में पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान लिये गये फैसलों की समीक्षा करने को कहा गया है। इन सभी विभागों की कमान तेजस्वी यादव के पास थी।
इसके अलावा सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) और खान एवं भूविज्ञान विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पिछली सरकार में राजद के पूर्व मंत्रियों ललित यादव और रामानंद यादव द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने को कहा है। राज्य विधानसभा में 12 फरवरी को विश्वास मत में जीत हासिल करने के बाद नीतीश ने आरोप लगाया था कि राजद पिछले शासनकाल में ‘भ्रष्ट आचरण’ में लिप्त थी। नीतीश ने कहा था कि नयी सरकार इसकी जांच शुरू करेगी।
लालू के बयान पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब
नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान 'उनके लिए दरवाजे हमेशा ही खुले रहते हैं' के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह सहयोगियों और विपक्षियों सभी के साथ हमेशा अच्छे संबंध रखते हैं। सीएम नीतीश ने कहा, 'मैं सहयोगियों और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध रखता हूं। मैं जब भी उनसे (सहयोगियों और विपक्षी दलों के नेताओं) मिलता हूं उनसे हाथ मिलाता हूं।'
400 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा
राज्य में महागठबंधन से अलग होने और राजग के साथ सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद कुमार को बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात करते और दोनों को हंसते-मुस्कुराते देखा गया था। राजग में शामिल हुए कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात पर सहमति जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेगा। कुमार ने कहा, 'हां, यकीनन, भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक सीट जीतेगी...मुझे पूरा भरोसा है।'
विपक्षी गुट ‘इंडिया’ में दरार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वे (‘इंडिया’ गुट के नेता’) कुछ नहीं कर रहे...इसी कारण गठबंधन में दरार आ रही है। इस गठबंधन का नाम (इंडिया) मैंने कतई नहीं सुझाया। उन्होंने खुद ही ये निर्णय लिया। अब मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं है... मैं यहां (राजग) वापस आ गया हूं।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited