I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होंगी कुछ और पार्टियां; नीतीश कुमार ने बताया अपना 'प्लान'
Nitish Kumar On 'INDIA' Meet: मुंबई में होने वाली भारतीय गठबंधन की बैठक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि "मैं जा रहा हूं। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है जो मैं चाहता हूं, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं और कुछ और पार्टियां शामिल होंगी।"
विपक्षी दलों की बैठक के लिए क्या है नीतीश कुमार का प्लान?
Election 2024: विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस' ('INDIA') पर भाजपा समेत एनडीए के साथी लगातार निशाना साथ रहे हैं। इस बीच मुंबई में होने वाली इंडिया की अगली बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अभी गठबंधन में और भी दल शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपना प्लान भी बताया।
क्या है नीतीश कुमार का असल प्लान?
मीडिया ने जब नीतीश कुमार से ये पूछा कि मुंबई में जो बैठक होने वाली है उस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि क्या सवाल खड़ा हो रहा है हम तो जा रहे हैं। मुझे कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत, हम तो सबको एकजुट करना चाहते हैं। हम तो शुरू से ही बोलते हैं, कोई क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है। कुछ और पार्टियां भी हमारे गठबंधन से जुड़ रही हैं। सब मिलकर कौन-कौन कहां-कहां से चुनाव लड़ेगा ये सब जल्दी तय करने की कोशिश होगी।
भाजपा के आरोपों पर क्या बोले नीतीश कुमार?
जब मीडिया ने ये कहा कि भाजपा के नेता ये कह रहे हैं कि आपसे बिहार नहीं संभल रहा है। इसके जवाब में नीतीश ने कहा कि 'इन सभी बातों का कोई मतलब नहीं है। हमारे बारे में जो भी बोलते हैं मैं ध्यान भी नहीं देता हूं।' नीतीश कुमार ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए वो बस सभी को एकजुट करना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी ने बढ़ाई है सबकी टेंशन
राजद सांसद मनोज झा ने आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि AAP बिहार में चुनाव लड़ेगी। मनोज झा ने बोला कि "जब इंडिया गठबंधन की नींव रखी जा रही थी तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे। इस पर विस्तृत बातचीत हुई थी। इन सिद्धांतों के बारे में इस बयान को अलग रखते हुए, मुझे लगता है कि वे (AAP) उन सिद्धांतों का पालन करेंगे।"
वहीं आप नेता संदीप पाठक के बयान पर जदयू विधायक नीरज कुमार ने कहा कि "हर पार्टी को अपना विस्तार करने का अधिकार है। हम अन्य राज्यों में भी विस्तार करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय सिंह दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम एक साथ लड़ेंगे। राज्यों के भीतर इंडिया गठबंधन के मतभेद समय के साथ हल हो जाएंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited