मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन, अटल-आडवाणी का जमाना याद कर बोले नीतीश कुमार
Nitish Kumar: अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के युग को याद करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान बीजेपी नेतृत्व अहंकारी और हठी है। नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जिनके मंत्रिमंडल में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला था। साथ ही कहा कि मुझे मुरली मनोहर जोशी की भी बहुत अच्छी यादें हैं, जिन्होंने मेरे अल्मा मेटर, बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में अपग्रेड करने के मेरे अनुरोध का सम्मान किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (File Photo)
मुख्य बातें
- बीजेपी के वर्तमान नेतृत्व पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हमला
- मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन- नीतीश कुमार
- नीतीश कुमार ने याद किया अटल-आडवाणी का जमाना
Nitish Kumar: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह जिंदा रहने तक फिर कभी भी बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान पार्टी नेतृत्व किसी भी व्यक्ति और उसकी चिंताओं के लिए बहुत कम सम्मान करता है। नीतीश कुमार ने करीब दो महीने पहले बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन करके राज्य में नई सरकार बनाई।संबंधित खबरें
मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन- नीतीश कुमार
उत्तरी बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने लालू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके कारण मैंने उनसे अपने संबंध तोड़ लिए। इसका कुछ भी नहीं निकला। और अब जब हम फिर से साथ हैं, तो वे नए मामले दर्ज कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर सीधा हमले बोलते हुए कहा कि आप इन लोगों के काम करने की शैली का पता लगा सकते हैं।संबंधित खबरें
नीतीश कुमार ने याद किया अटल-आडवाणी का जमानावहीं अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के युग को याद करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान बीजेपी नेतृत्व अहंकारी और हठी है। नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जिनके मंत्रिमंडल में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला था। साथ ही कहा कि मुझे मुरली मनोहर जोशी की भी बहुत अच्छी यादें हैं, जिन्होंने मेरे अल्मा मेटर, बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में अपग्रेड करने के मेरे अनुरोध का सम्मान किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि वहीं अब जो बीजेपी पर टॉप पर बैठे नेता हैं, वे किसी की नहीं सुनते हैं, और किसी भी व्यक्ति और उसकी चिंताओं के लिए बहुत कम सम्मान करते हैं। साथ ही कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि जब तक मैं जीवित हूं, तब तक मैं उनके पास वापस नहीं जाऊंगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited