मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन, अटल-आडवाणी का जमाना याद कर बोले नीतीश कुमार

Nitish Kumar: अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के युग को याद करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान बीजेपी नेतृत्व अहंकारी और हठी है। नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जिनके मंत्रिमंडल में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला था। साथ ही कहा कि मुझे मुरली मनोहर जोशी की भी बहुत अच्छी यादें हैं, जिन्होंने मेरे अल्मा मेटर, बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में अपग्रेड करने के मेरे अनुरोध का सम्मान किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (File Photo)

मुख्य बातें

  1. बीजेपी के वर्तमान नेतृत्व पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हमला
  2. मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन- नीतीश कुमार
  3. नीतीश कुमार ने याद किया अटल-आडवाणी का जमाना

Nitish Kumar: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह जिंदा रहने तक फिर कभी भी बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान पार्टी नेतृत्व किसी भी व्यक्ति और उसकी चिंताओं के लिए बहुत कम सम्मान करता है। नीतीश कुमार ने करीब दो महीने पहले बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन करके राज्य में नई सरकार बनाई।

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed