तेजस्वी यादव के यहां रेड पर बोले नीतीश कुमार, आखिर वो क्या कह सकते हैं

तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी। उस रेड के बारे में जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आखिर वो क्या कह सकते हैं।

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुश्किल में हैं।केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पर सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा कि आखिर वो क्या कह सकते हैं। हालांकि उन्होंने पत्रकारों को याद दिलाते हुए 2017 के वाक्ये का जिक्र किया। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोगों को याद होगा कि साल 2017 में जब वो आरजेडी के साथ आए तो किस तरह से लालू प्रसाद के यहां सीबीआई ने छापेमारी की।

संबंधित खबरें

2017 को करिए याद

पीटीआई के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव को 4 मार्च को तलब किया गया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद आज के लिए नई तारीख दी गई।नीतीश कुमार आरजेडी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन के पहले के दौर का जिक्र कर रहे थे। जो लालू यादव पर सीबीआई के छापे के बाद टूट गया था। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहते हुए निविदाओं में धांधली की थी। तेजस्वी यादव उस समय भी उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन सीबीआई के मामले में उनका नाम आने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी नाम था। छापे के बाद जेडू (यू) ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया।इसी मामले में अब तेजस्वी और राबड़ी देवी दोनों से पूछताछ की जा चुकी है. तेजस्वी से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और राबड़ी देवी से सीबीआई ने सोमवार को पटना में पूछताछ की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed