अमित शाह पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, वो बताएंगे कि जेपी से कैसे थे संबंध

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आखिर जे पी के बारे में आरोप लगाने वाले कितना जानते हैं। बता दें कि बिहार के सिताब दियारा में जय प्रकाश नारायण का जिक्र कर गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा था।

नीतीश कुमार, बिहार के सीएम

11 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मजयंती के मौके पर उनके गांव सिताबदियारा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि किस तरह से लोकनायक के नाम से मशहूर जेपी ने इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ अलख जगाई जिससे डरकर इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर वो समाजवादी लोग कहां हैं जो लोग अपने आपको जेपी का शिष्य कहा करते थे। लेकिन सत्ता के खातिर उन लोगों के साथ समझौता कर बैठे जो फूटी आंख सुहाते नहीं थे। अब उनके इस बयान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि वो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए इटावा के सैफई में थे।

संबंधित खबरें

वो बताएंगे जेपी से कैसे थे संबंध

संबंधित खबरें

नीतीश कुमार ने कहा कि सबको पता नहीं है कि उनका जेपी से किस तरह का संबंध था। जेपी आंदोलन को दौरान हमने उनके नेतृत्व में काम किया था। हमारा उनके साथ खास लगाव था। वो हमें बताएंगे कि जेपी के बारे में। क्या वे कुछ भी उनके बारे में जानते हैं। आखिर उन्होंने जेपी के लिए क्या किया है। सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होता है। बीजेपी के लोगों का यह स्वभाव है कि वो अपने विरोधियों पर हमला करते वक्त निचले स्तर तक उतर जाते हैं। क्या भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल बीजेपी शासन के दौरान नहीं हो रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed