नीतीश कुमार ने छुए PM Modi के पैर, बोले- 'इधर-उधर नहीं जाएंगे, जैसा कहेंगे वैसा करेंगे'

Nitish Kumar touched PM Modi feet: एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर भी छुए, इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार उनके पास आए और पीएम मोदी के पैर छूने लगे।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर

Nitish Kumar touched PM Modi feet: एनडीए संसदीय दल की बैठक आज चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह की ओर से रखा गया, जिसके बाद नितिन गडकरी ने भी इसका समर्थन किया। बैठक में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए, उन्हें अपना नेता चुना। इसके बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दिया।
एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर भी छुए, इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार उनके पास आए और पीएम मोदी के पैर छूने लगे। हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि हम लोग खुले तौर पर पीएम मोदी के साथ हैं, वो जैसा कहेंगे वैसा ही होगा।

नीतीश ने कहा कुछ ऐसा कि मोदी लगाने लगे ठहाके

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कह दिया कि पीएम मोदी भी ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए। नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, ..'अगली बार जब आप आइए तो कुछ लोग जो इधर-उधर जीत गया है, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है।' इस बात को सुनकर पीएम मोदी जोर से हंसने लगे।
End Of Feed