नीतीश कुमार फिर BJP से हाथ मिलाएंगे, तेजस्वी को दिखाएंगे अंगूठा, जीतन राम मांझी का दावा
महागठबंधन सरकार से अलग होने हम के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने क्या बीजेपी से हाथ नहीं मिलाया? मैं दावे के साथ कहता हूं कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे, हो सकता है एक ऐसा समय आए जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए फिर से बीजेपी के साथ चले जाएं।
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप
बिहार में महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिहार से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा। मांझी ने नीतीश के आरोपों पर कहा कि बीजेपी से मेरे मिलने का कहां कोई प्रमाण है। मैं कहता हूं कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी से मिलकर सरकार नहीं बनाए हैं। लालू जी बीजेपी से मिलकर सरकार नहीं बनाए हैं क्या? नीतीश कुमार किस मुंह से बोल रहे हैं कि बीजेपी बहुत खराब पार्टी है। कहा जाता है कि सब कुछ खा लिया और आज परहेज करते हैं। वे बताएं कि बीजेपी साथ सरकार नहीं बनाए हैं। वह मुख्यमंत्री रहने के लिए ऐसा करते रहे हैं। कभी बीजेपी तो कभी राजद के साथ रहे हैं। आज तेजस्वी जी को लॉलीपॉप दिए हुए हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि वह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। हो सकता है ऐसा समय आएगा वह एनडीए के साथ चले जाएंगे और तेजस्वी जी को अंगूठा दिखला देंगे।
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के अलग होने पर नीतीश कुमार, हां, मैंने कहा कि विलय करिए नहीं तो जा सकते हैं
एनडीए में जाएंगे जीतन राम मांझी?
मांझी ने कहा कि हम अभी स्वतंत्र हैं। 19 जून को हमारी कार्यकारिणी की बैठक है। हम बिना लोगों की राय लिए कुछ नहीं करेंगे। हमारी राय 19 तारीख को तय होगी कि हमें क्या करना है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी पार्टी है। आपने अमरलत्ता को देखा होगा। अमरलत्ता हरा रहने और फलने फुलने के लिए किसी का सहारा लेता है। हमें भी किसी न किसका सहारा लेना पड़ेगा। चाहे वह पार्टी जो भी हो।
महागठबंधन सहयोगियों की जासूसी कर रहे थे जीतन राम मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए महागठबंधन के सहयोगियों की जासूसी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि महागठबंधन से उनका बाहर निकलना अच्छी बात है। नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन हमें डर था कि मांझी द्वारा बैठक का डिटेल बीजेपी को लीक कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मांझी बीजेपी नेताओं के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने हाल ही में कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी। वह 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन मुझे आशंका थी कि वह उन मुद्दों/मामलों को लीक कर सकते थे जिन पर 23 जून को चर्चा की जाएगी।
जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार की जदयू द्वारा हम (सेक्यूलर) का उसके जदयू में विलय करने का प्रस्ताव देने के बाद मैंने पार्टी को बचाने के लिए मंत्री पद छोड़ दिया। कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी ने मांझी को बहुत कुछ दिया है। उनकी पार्टी को जदयू के कोटे से राज्य कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया था। इन सबके बावजूद वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited