Nitish Kumar का तुगलकी फरमान! Chhath Puja के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, कर्मचारियों में आक्रोश

बिहार में छठ पूजा Chhath Puja) के दिन भी निबंधन कार्यालय (Registration office) खुला रखने का आदेश दिया गया है। इस पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तुगलकी फरमान जारी किया है। जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है। इस मौके पर पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी रहती है। लेकिन इस साल छठ पूजा (Chhath Puja) के दिन निबंधन कार्यालय (Registration office) खुला रखने का आदेश दिया गया है। इस पर बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक और तुगलकी फरमान जारी किया है।

संजय मिश्रा ने ट्वीट किया कि अब नीतीश कुमार का एक और तुगलकी फरमान! बिहार के सबसे बड़े पर्व #छठ_पूजा के दिन कार्यालय खोलने का आदेश।

सामान्य दिनों की तरह #छठ पूजा के दिन भी निबंधन कार्यालय खुले रखने के बिहार सरकार के आदेश से कर्मचारियों में भारी आक्रोश!

End Of Feed