होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस जिंदगी में तो माफी नहीं मांगूंगा, अगले जन्म का पता नहीं...राणा सांगा विवाद पर बोले रामजी लाल सुमन

सांसद सुमन ने गुरुवार को कहा, मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है। सुमन ने यह टिप्पणी उनके आगरा स्थित घर पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के एक दिन बाद की है।

Ramji lal sumanRamji lal sumanRamji lal suman

रामजी लाल सुमन

Ramji Lal Suman on Rana Sanga Remark: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। सुमन ने पीटीआई से कहा कि उनके घर पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया गया। सपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में राज्यसभा के सभापति को भी सूचित कर दिया है। सुमन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था।

सांसद बोले, मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा

राणा सांगा यानी संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। सांसद सुमन ने गुरुवार को कहा, मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है। सुमन ने यह टिप्पणी उनके आगरा स्थित घर पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के एक दिन बाद की है। सुमन ने कहा, उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे।

कहा- राणा का बाबर से हुआ था समझौता

उन्होंने कहा, यह समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे। जब उनका समझौता टूट गया, तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ, राणा सांगा ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन हार गए। यह इतिहास है, इसे कौन नकार सकता है? करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने कहा कि सपा सांसद की इस टिप्पणी से मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान हुआ है। उन्होंने सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की।

End Of Feed