ना सीमेंट, ना लोहा! Ayodhya में बन रहे राम मंदिर की तकनीक देखकर रह जाएंगें दंग

Ram Mandir in Ayodhya: राम मंदिर में एक तरफ एक शिला है और दूसरी ओर दो शिलाओं को जोड़कर खंभे का कुछ हिस्सा तैयार किया गया है। गर्भगृह के साथ-साथ ऊपर के दोनों तल पर जो खंभे लगेंगे वो भी ऐसी ही तकनीक के सहारे खड़े होंगेऔर उनमें भी सीमेंट और लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा ।

Ayodhya News: अयोध्या में ऐसा भव्य और दिव्य मंदिर (Ram Mandir) बन रहा है कि एक हजार साल तक मंदिर को कुछ नहीं होगा। मंदिर में अभी खंभे लगाने का काम चल रहा है। ये काम कैसे हो रहा है। खंभे बनाने के लिए बड़ी बड़ी शिलाओं का इस्तेमाल हो रहा है। ये शिलाएं राजस्थान (Rajasthan) से लाए पत्थरों से बनाई गई हैं। इन शिलाओं पर सुंदर नक्काशी की गई है। ये शिलाएं एक के ऊपर एक रखी जा रही हैं। इनसे ही पिलर तैयार हो रहे हैं। एक पिलर बनाने के लिए पांच से छह शिलाएं लग रही हैं।

ये है खासियत

सबसे बड़ी बात ये है कि इन शिलाओं को जोड़ने के लिए ना तो सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही किसी लोहे की सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन शिलाओं को फिक्स करने के लिए एक विशेष तरीका अपनाया गया है। आपको बताता हूं कि ये कैसे हो रहा है। इन पत्थरों में कुछ छेद किए गए हैं। आप देख रहे होंगे छेद पत्थर के ऊपरी हिस्से में दिख रहे हैं....अब दूसरी शिला में पाइपनुमा उभार है। इन्हें उठाकर दूसरे पत्थर पर रखा जाएगा जिससे ये पत्थर एक-दूसरे से फिक्स होंगे । इसमें एक शिला को Lock कह सकते हैं। दूसरी शिला को Key कह सकते हैं।

आइकोनोग्राफी

जिन शिलाओं से पिलर तैयार हो रहे हैं, उन शिलाओं पर अभी आइकोनोग्राफी का काम बाकी है। आप सोच रहे होंगे कि ये आइकोनोग्राफी क्या है।पत्थरों पर या दीवारों को तराशकर मूर्ति उकेरने का काम आइकोनोग्राफी कहलाता है । एक शिला के एक साइड में तीन-तीन खाली जगह है।इसका मतलब है यहां तीन मूर्तियां तो तराशी ही जाएंगी और चारों और कुल बारह मूर्ति बनेगी। जब पिलर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा...उसके बाद दीवारों-खंभों पर मूर्तियां तराशने का काम होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited