LS में गिरा अविश्वास प्रस्तावः अधीर आचरण को लेकर सस्पेंड, PM ने स्पीच में यूं की चौधरी की खिंचाई

वैसे, पीएम ने अपने संबोधन के दौरान चौधरी को जमकर लपेटा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार अपने नेता चौधरी को साइडलाइन किया। उन्होंने यह भी पूछा कि इस बार आपको क्या हुआ अधीर बाबू? आपकी पार्टी ने आपको बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने आगे चौधरी पर यह भी तंज कसा कि वह गुड़ का गोबर करने में एक्सपर्ट हैं।

संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया, जबकि पीएम ने इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए शुभ करार दिया। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते वह बोले कि इसके जरिए तय हो गया है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और राजग को पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बहुमत देगी।
उधर, निचले सदन में आचरण को लेकर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन निलंबित कर दिए गए। वह पीएम मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण सस्पेंड हुए। उनके खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सदन में पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी, जिससे पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्य सदन से वॉकआउट कर चुके थे। प्रस्ताव के मुताबिक, विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक कांग्रेस नेता चौधरी सदन की कार्यवाही से निलंबित रहेंगे।
End Of Feed