अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो कौन जीतेगा? जानिए संसद में कौन ताकतवर NDA या 'INDIA'

No Confidence Motion in Loksabha: अविश्वास प्रस्ताव लाने का विपक्ष का मकसद कुछ दूसरा है। वह अविश्वास प्रस्ताव लाकर बयान के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाना चाहता है। सीटों के आंकड़े को देखने से साफ जाहिर है कि विपक्ष का उद्देश्य सरकार गिराना नहीं बल्कि पीएम का बयान दिलवाना है। उसका मकसद पूरी तरह से राजनीतिक लगता है।

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है।

No Confidence Motion : मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। मणिपुर के हालात पर पीएम मोदी के बयान को लेकर संसद में गतिरोध कायम है। अब पीएम के बयान की मांग करते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है। कांग्रेस की ओर से पेश इस अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने निम्न सदन में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जाहिर है कि इस पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी। लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों की संख्या की अगर बात करें तो निम्न सदन में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के पास दो तिहाई बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा है।

'INDIA' में शामिल हैं विपक्ष के 26 दल

उच्च सदन में भी उसकी स्थिति अच्छी है और संकट के समय एवं जरूरत पड़ने पर बीजद, वाईएसआर कांग्रेस सहित अन्य दलों का उसे समर्थन मिल जाता है। फिर भी 'INDIA' में शामिल विपक्ष के 26 दल अपनी हार देखते हुए भी यह प्रस्ताव लेकर आए हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने का विपक्ष का मकसद कुछ दूसरा है। वह अविश्वास प्रस्ताव लाकर बयान के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाना चाहता है। सीटों के आंकड़े को देखने से साफ जाहिर है कि विपक्ष का उद्देश्य सरकार गिराना नहीं बल्कि पीएम का बयान दिलवाना है। उसका मकसद पूरी तरह से राजनीतिक लगता है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग केवल लोकसभा में होती है राज्यसभा में नहीं।

2018 में भी विपक्ष लाया था अविश्वास प्रस्ताव

विपक्ष की ओर से साल 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उस समय अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ यानि मोदी सरकार के समर्थन में 325 वोट और इस प्रस्ताव के समर्थन में यानि विपक्ष को 126 वोट मिले थे। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का यह प्रस्ताव गिर गया था। संसद में अभी सत्ता पक्ष और अन्य दल सहित विपक्ष की सीटों की संख्या कुछ इस प्रकार है-
End Of Feed