भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता- हाथ में मसाल लिए महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी; आदित्य ठाकरे हो सकते हैं शामिल
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के दो महीने बाद महाराष्ट्र पहुंची है। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और श्रीनगर तक जाएगी। राहुल गांधी का यह मार्च केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना होते हुए सोमवार को महाराष्ट्र पहुंच गया।
महाराष्ट्र पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने के बाद देगलुर में समर्थकों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- " मुझे बेहद खुशी है कि मैं आज यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने खड़ा होकर महाराष्ट्र में इस यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं। भारत जोड़ो यात्रा को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती। यात्रा केवल श्रीनगर में जाकर रुकेगी। यात्रा का उद्देश्य भारत के लोगों को जोड़ना और देश में बोए जा रहे विभाजन और नफरत के खिलाफ आवाज उठाना है।"
राहुल गांधी ने आगे कहा कि चाहे किसान हो या मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, युवा या व्यापारी, हमारे दरवाजे और दिल सभी के लिए खुले हैं। हम महाराष्ट्र की आवाज और दर्द सुनना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में बेरोजगारी बढ़ रही है और देश की दुर्दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी जैसी नीतियों जिम्मेदार हैं।
वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के एक नेता ने कहा कि आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले सकते हैं।पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना नेता सचिन अहीर ने कहा कि आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा का दौरा कर रहे हैं और यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
White T-Shirt Campaign: राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited