Bihar Electricity Bill: बिहार में नहीं बढ़ेगा बिजली का दाम-नीतीश सरकार का ऐलान, मिलेगी 13144 करोड़ की सब्सिडी

Bihar Electricity Bill: बिहार में कुछ दिनों पहले ही विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली बिल को बढ़ाने का ऐलान किया था। विनियामक बोर्ड के फैसले से 24 प्रतिशत बिजली महंगी होनी थी, लेकिन अब नीतीश सरकार (Nitish Govt) ने सब्सिडी को बढ़ाते हुए वृद्धि को रोकने का ऐलान कर दिया है।

Bihar Electricity Bill: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फोटो- फेसबुक)

Bihar Electricity Bill: बिहारवासियों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। कुछ दिनों पहले जो बिजली के बिल बढ़ाने की बात कही जा रही थी, उसका अब जनता पर बोझ नहीं पड़ेगा। नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए इसे जनता और किसानों के हक में लिया गया फैसला बताया।

क्या कहा नीतीश कुमार ने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा की कि उनकी सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी और 13,114 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। नीतीश कुमार ने कहा-"हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि हम बिहार के लोगों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ने देंगे और टैरिफ पिछले साल की तरह ही रहेंगे। इसके लिए हमने सब्सिडी को 8,895 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 13,114 करोड़ रुपये कर दिया है।"

End Of Feed