चीन में फैले रहस्यमयी वायरस को लेकर केरल की मंत्री का सामने आया बयान, कही यह बात

HMPV China Virus: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की खबरों पर राज्य सरकार करीबी नजर रखे हुए है और अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चीन में स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

एचएमपीवी

HMPV China Virus: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की खबरों पर राज्य सरकार करीबी नजर रखे हुए है और अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कुछ कहा?

जॉर्ज ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि चीन में सामने आये किसी भी वायरस के बारे में अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसमें इसके महामारी का रूप लेने या अन्य क्षेत्रों में तेजी से फैल सकने की बात कही गई हो।

उन्होंने कहा कि मलयाली लोग दुनिया के सभी हिस्सों में हैं और चीन समेत अन्य देशों के प्रवासी अक्सर राज्य में आते हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।

End Of Feed