जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर किसी को ना मिले छूट, बोले- आरएसएस चीफ मोहन भागवत

नागपुर में दशहरे की रैली के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जनसंख्या कानून देश के हित में है। किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

मुख्य बातें
  • जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के लिए जरूरी
  • जनसंख्या असंतुलन से बचने की जरूरत
  • ईस्ट तिमोर- कोसोवो का दिया हवाला

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मुद्दे पर अलग अलग दल केंद्र सरकार के नजरिए करते हैं। एआईएमआईएम जैसे दल तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र की तरफ ले जाने की कवायद जारी है। एनडीए की सरकार आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। इस मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर स्पष्ट राय रखी और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रीय हित के लिए और इस मुद्दे पर किसी को छूट नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया गया तो असंतुलन की स्थिति पैदा होगी और नतीजा यह होगा ईस्ट तिमोर और कोसोवो जैसे देश बन जाएंगे।

'जनसंख्या नीति पर व्यापक विचार हो'

हमें महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार करने एवं उन्हें अपने निर्णय स्वयं लेने की स्वतंत्रता देकर सशक्त बनाने की आवश्यकता है।हर कोई चाहता है कि नयी शिक्षा नीति छात्रों को अच्छा इंसान बनाने और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने में मदद करें।हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारे मित्रों में सभी जातियों एवं आर्थिक समूहों के लोग हों, ताकि समाज में और समानता लाई जा सके।जनसंख्या नीति व्यापक सोच-विचार के बाद तैयार की जाए और यह सभी पर समान रूप से लागू हो।

जीतना नहीं, जोड़ना चाहते हैं

मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है। लेकिन हम किसी को जीतना नहीं चाहते हैं, बल्कि जोड़ने का काम करना चाहते हैं। अगर बात जीतने की हो तो कर्म ऐसा हो कि खुद ब खुद वो शख्स आपका प्रिय बन जाए। अल्पसंख्यक समाज से मिलने जुलने की बात कोई नही है संघ की तरफ से यह कार्य पिछले जो साल से जारी है। अगर कोई यह समझता है कि आज ही के दिन इस तरह की कोशिश की गई है तो उसका जवाब नहीं दिया जा सकता है। खासतौर से उदयपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने ना सिर्फ आलोचना की बल्कि चिंता भी जताई। अगर किसी हिंदू से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है तो संघ ने विरोध किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited