Mamata Banerjee Health Updates: ममता बनर्जी को आखिर किसने दिया पीछे से 'धक्का'? जानें सिर पर कैसे लगी चोट

Mamata Banerjee Health Update: एसएसकेएम निदेशक मणिमोय बंद्योध्याय ने कहा कि पीछे से 'धक्के' के कारण ममता बनर्जी गिर गईं। जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि आखिर वो कौन है जिसने दीदी को धक्का दिया? हालांकि टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि यह एक अचानक अनुभूति थी। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

Mamata Banerjee Health Update

टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने 'पीछे से धक्के' पर दिया स्पष्टीकरण।

Mamata Banerjee Health News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अचानक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई सहम उठा। माथे पर गहरी चोर और चेहरे पर खून ही खून... दीदी के नाम से पुकारी जाने वाली सीएम ममता की ऐसी हालत देख उनके चाहने वालों और राजनीतिक विरोधियों सभी को उनके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने ममता की ऐसी तीन तस्वीरें जारी की थी जिसमें उनका चेहरा खून से लिपटा नजर आ रहा है। इसी बीच एसएसकेएम निदेशक मणिमोय बंद्योध्याय का एक बयान आता है, जिसके बाद ऐसे सवाल खड़े होते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

ममता बनर्जी को पीछे से धक्का किसने दिया?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार शाम उनके आवास पर पीछे से धक्का दिया गया, जिसके बाद वह गिर गईं और उनके माथे पर चोट लग गई, जिससे खून बहा। यह जानकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योध्याय ने गुरुवार रात को दी। बस इसी के बाद सवाल उठने शुरू हो गए। हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर वो कौन है, जिसने ममता दीदी को पीछे से धक्का दिया। बड़े-बड़े राजनेताओं ने सीएम ममता को फोन किया और उनके स्वास्थ्य पर अपडेट लिया। मगर सवाल यही था कि आखिर धक्का किसने दिया?

सीएम ममता के माथे पर आई है गहरी चोट

मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिलने और कालीघाट स्थित उनके आवास पर वापस ले जाने के लगभग एक घंटे बाद मणिमोय बंद्योध्याय ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह बयान दिया। अस्पताल के निदेशक ने कहा, 'मुख्यमंत्री को शाम करीब साढ़े सात बजे अस्पताल लाया गया। शायद पीछे से धक्का लगने के कारण वह गिर पड़ी थीं, उनके माथे पर गहरी चोट आई है। उस घाव से काफी खून बह रहा था।' उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का इलाज न्यूरोसर्जरी, सामान्य चिकित्सा और कार्डियोलॉजी विभागों के विशेषज्ञों ने किया।

मणिमोय ने कहा, 'इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम और सीटी स्कैन जैसी कई मेडिकल जांचें की गईं। अस्पताल के अधिकारियों ने उन्‍हें वहीं रुकने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने घर लौटने पर जोर दिया।' मुख्यमंत्री को आगे की चिकित्सा जांच के लिए शुक्रवार को फिर से अस्पताल लाया जाएगा। उन्हें उनके आवास पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। जाहिर है एसएसकेएम के निदेशक के बयान के बाद सवाल उठने का सिलसिला तेज होने लगा। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पीछे से कोई शारीरिक धक्का नहीं था।

कैसे गिरीं ममता बनर्जी? पीछे से नहीं दिया धक्का

टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक डॉ. मणिमोय बनर्जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीछे से कोई शारीरिक धक्का नहीं था जिसके कारण सीएम ममता बनर्जी गिरीं। यह एक अचानक अनुभूति थी जिसके कारण वो गिर गईं। अस्पताल के अधिकारी इसके संस्करण को सही करने के लिए शीघ्र ही एक बयान जारी करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस ने पहले साझा की गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री गुरुवार शाम अपने आवास पर टहलते समय फिसल गईं। तृणमूल की सोशल मीडिया सेल ने एक तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री के माथे से खून बहता देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited