क्या महाकुंभ मेले के लिए मिलेगी मुफ्त ट्रेन यात्रा सुविधा? वायरल खबरों पर रेलवे ने क्या कहा
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है और दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।
महा कुंभ में क्या मुफ्त ट्रेन यात्रा?
Maha Kumbh Mela: रेल मंत्रालय ने बुधवार को उन दावों को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है। एक बयान में कहा गया, यह भारतीय रेलवे के ध्यान में आया है कि कुछ मीडिया आउटलेट यह दावा करते हुए रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं कि यात्रियों को महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
बयान में कहा गया, भारतीय रेलवे इन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है और दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।
इसमें कहा गया है कि भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे ने कहा कि यात्रियों की अनुमानित आमद को प्रबंधित करने के लिए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थापना सहित पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited