शिवसेना खत्म...उद्धव के चार और विधायक पाला बदलने के लिए तैयार- नारायण राणे का दावा, खुद भी थे कभी ठाकरे के साथ

एक समय में नारायण राणे शिवसेना में ही थे, कद्दावर नेता माने जाते थे, लेकिन बाद में राणे ने पाला बदला और बीजेपी में शामिल हो गए। फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं। नारायण राणे का उद्धव ठाकरे के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा है। जब उद्धव सत्ता में थे, तब भी दोनों के बीच वार-पलटवार होते रहता था।

shiv sena udhav

शिवसेना के चार और विधायक उद्धव का छोड़ेंगे साथ?

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

महाराष्ट्र में शिवसेना खत्म हो जाएगी...ऐसा दावा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने किया है। राणे ने दावा किया है कि उद्धव गुट के और चार विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के चार विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ समूह में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं। राणे ने दावा किया कि शिवसेना नहीं बची है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट लगभग खत्म हो चुका है। राणे ने कहा- "शिवसेना अब अस्तित्व में नहीं है। 56 विधायकों में से मुश्किल से पांच से छह विधायक बचे हैं। वे भी रास्ते में हैं। चार विधायक मेरे संपर्क में हैं। वे किसी भी समय शामिल हो सकते हैं।"

हालांकि राणे ने उन विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया, जो उनके संपर्क में हैं और उद्धव गुट छोड़ना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे गुट ने अभी तक राणे के दावे का जवाब नहीं दिया है। वहीं राणे ने ठाकरे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी राजनीति मातोश्री तक ही सीमित है।

नारायण राणे पहले शिवसेना में ही थे, फिर पाला बदलकर बीजेपी के साथ हो लिए, अभी खुद केंद्र में मंत्री हैं और बेटा नीतीश राणे भी विधायक है। नारायण राणे लगातार ठाकरे परिवार पर हमला बोलते रहे हैं। दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

बता दें कि शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के समूह को 'शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे' कहा जाएगा और आगामी चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह के रूप में 'ज्वलंत मशाल' होगी। वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को 'बालासाहेब की शिवसेना' नाम मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited