'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार

India Pakistan Ties: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापार को लेकर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी तरफ से कोई पहल हुई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर

India Pakistan Ties: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापार को लेकर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में अमेरिका गए एस जयंशकर ने भारतीय दूतावास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।

जयशंकर ने क्या कुछ कहा?

जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी तरफ से कोई पहल हुई है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार कभी नहीं रोका और इस संबंध में फैसला पाकिस्तान सरकार ने 2019 में लिया था।

जयशंकर ने कहा कि शुरू से ही हमारी दिलचस्पी थी कि भारत को सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा मिले। हम पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा देते थे, लेकिन उन्होंने हमें वही दर्जा नहीं दिया।

End Of Feed