'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार
India Pakistan Ties: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापार को लेकर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी तरफ से कोई पहल हुई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर
India Pakistan Ties: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापार को लेकर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में अमेरिका गए एस जयंशकर ने भारतीय दूतावास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।
जयशंकर ने क्या कुछ कहा?
जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी तरफ से कोई पहल हुई है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार कभी नहीं रोका और इस संबंध में फैसला पाकिस्तान सरकार ने 2019 में लिया था।
जयशंकर ने कहा कि शुरू से ही हमारी दिलचस्पी थी कि भारत को सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा मिले। हम पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा देते थे, लेकिन उन्होंने हमें वही दर्जा नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन के साथ समझौता करे रूस, नहीं तो...', ट्रंप ने पुतिन को फिर दी चेतावनी; दिखाया टैरिफ वाला डर
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के जवाब में इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने अगस्त 2019 में भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी थी। साथ ही इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ अपने राजनयिक संबंधों को भी कम कर दिया था।
'जयशंकर भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर उत्साहित'
भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited