गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 'श्रमजीवी' खास मेहमान, पहली पंक्ति में VVIP को जगह नहीं, रिक्शाचालक-सब्जी विक्रेता आएंगे नजर

Republic Day 2023 : इस बार 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी हैं। परेड में इस बार मिस्र का 120 सदस्यों का मार्चिंग जत्था भी नजर आएगा।

कर्तव्य पथ पर पहली बार होगा परेड का आयोजन।

Republic Day 2023 : इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को खास बनाने की तैयारी है। गणतंत्र दिवस समारोह की थीम 'आम लोगों की भागीदारी' पर सरकार का जोर है। इस थीम के अनुरूप ही इस बार अतिथियों को न्योता भेजा गया है। रिपोर्टों के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के दौरान अतिथियों की अग्रिम पंक्ति में गणमान्य व्यक्ति नहीं बल्कि श्रमजीवी नजर आएंगे। अग्रिम पंक्ति में सेंट्रल विस्टा के निर्माण में काम कर चुके श्रमिकों, उनके परिवारों, कर्तव्य पथ की देखभाल करने वाले कर्मियों सहित रिक्शाचालकों, छोटे दुकानदारों एवं सब्जी बेचने वाले को बिठाया जाएगा।

इस बार 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी हैं। परेड में इस बार मिस्र का 120 सदस्यों का मार्चिंग जत्था भी नजर आएगा। कर्तव्यपथ पर यह पहली बार परेड का आयोजन है, इससे पहले इस पथ को राजपथ के नाम से जाना जाता था। इस बार परेड देखने के लिए पहले से तय सीटों में कटौती की गई है।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed