Kanwar Yatra 2024: 'आत्म-अनुशासन के बिना कोई पूजा संभव नहीं', यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से की अपील

भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़िये बड़े उत्साह से कांवड़ यात्रा पर निकले हैं, उनकी यात्रा को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी है।

कांवड़िये बड़े उत्साह से कांवड़ यात्रा पर निकले हैं

कांवड़ यात्रा 2024 (Kanwar Yatra 2024) जारी है और कांवड़िये भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए बड़े उत्साह से जा रहे हैं, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (up cm yogi adityanath) ने कांवड़ियों (Kanwariyas) से खास अपील की है, उन्होंने कहा कि 'आत्म-अनुशासन के बिना कोई पूजा संभव नहीं', गौर हो कि सीएम योगी खुद कांवड़ यात्रा से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भगवान शिव का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है। सावन माह की कांवड़ यात्रा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। भगवान शिव के भक्त पूरे प्रदेश और देश भर में शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। मेरा सभी भक्तों से विनम्र निवेदन है कि हम सभी शिव भक्त हैं और उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे। कोई भी पूजा आत्म-अनुशासन के बिना संभव नहीं है... हम देख रहे हैं कि न केवल सरकार बल्कि विभिन्न समाज के लोग पूरी आस्था के साथ उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं..."

वहीं बता दें कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।

End Of Feed