पूर्वोत्तर भारत को वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द, यहां है पूरी जानकारी
New Jalpaiguri-Guwahati Vande Bharat Express: सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाने वाली है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में इस ट्रेन की एक झलक दिखाई दी। यहां पर इस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
पूर्वोत्तर भारत को बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा
New Jalpaiguri-Guwahati Vande Bharat Express: देश के अलग अलग हिस्सों में वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। उसी क्रम में पूर्वोत्तर राज्यों को वंदेभारत का तोहफा जल्द मिलने वाला है। न्यू जलपाईगुड़ी में उस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की झलक देखने को मिली जिसे गुवाहाटी तक चलाया जाना है। ट्रेन नंबर 22227 और 22228 को हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएगी और करीब 410 किमी की दूरी 6 घंटे से कम समय में तय करेगी। अगर मौजूदा समय की बात करें तो एक्सप्रेस ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी पहुंचने में आठ घंटे से अधिक का समय लगता है, इस समय में थोड़ी बचत होती है यदि आप राजधानी एक्सप्रेस से सफर करें। लेकिन सात घंटे फिर भी लगते हैं। फिलहाल न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत के भाड़े के बारे में रेलवे की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, इसमें सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ कंफर्ट पर खास ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक पर बनी रक्षा कवच को भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 29 मई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। फिलहाल देश में 15 रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। इसके साथ मुंबई-गोवा वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन को भी जल्द ही ट्रैक पर उतारने की कवायद चल रही है। हाल ही में इसका सीएसटी और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच ट्रायल भी किया गया था। यहां देखें न्यू जलपाईगुड़ी- गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
और वंदे भारत ट्रेन पर चल रहा है काम
उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेन से पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा और असम तथा अन्य राज्यों को लाभ होगा। हालांकि वंदे भारत ट्रेन के पूरे रूट का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा साझा किया जाएगा। गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी रूट के अलावा, हावड़ा-पुरी, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी और पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन रूट के उद्घाटन की योजना पर काम चल रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited