खालिस्तान को जगह न दें, संबंध खराब हो जाएंगे- कनाडा को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि चरमपंथी, अतिवादी खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है।

खालिस्तानी विचारधारा भारत या सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं - विदेश मंत्री एस जयशंकर

हाल के दिनों में कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिली है, जिसे लेकर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने दो टूक में कहा कि खालिस्तान को स्पेस देने से, भारत के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। विदेश मंत्री ने कनाडा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में हुई घटनाओं को लेकर भी यह बात कही है।

क्या कहा विदेश मंत्री ने

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि चरमपंथी, अतिवादी खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम से इतर जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार कनाडा में हाल में एक रैली के दौरान खालिस्तान समर्थक पोस्टर प्रदर्शित किये जाने का मुद्दा उस देश की सरकार के समक्ष उठायेगी।

एस जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा- "हमने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे हमारे सहयोगी देशों, जहां खालिस्तानी गतिविधियां हुई हैं, उनसे आग्रह किया है कि वे खालिस्तानियों को तवज्जो नहीं दें, क्योंकि उनकी (खालिस्तानियों की) चरमपंथी, अतिवादी सोच न तो हमारे लिए, न ही उनके लिये और न ही उनसे (उन देशों से) हमारे संबंधों के लिए ठीक है।"

End Of Feed