खून से ही नहीं अब आवाज से भी पता चल जाएगी बीमारी! आ रही है नई तकनीक
आवाज का इस्तेमाल आज की तारीख में सिर्फ बहरेपन की जांच के लिए किया जाता है, लेकिन तकनीक के युग में अब पता चला है कि खून के सैंपल के अलावा आवाज के सैंपल से भी बीमारी का पता लगाया जा सकेगा। इसके लिए रिसर्च जारी है, जिसका रिजल्ट जल्द ही आने की उम्मीद है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फोटो- @pixabay)
विश्व भर में आज की तारीख में ज्यादातर बीमारियों का पता खून के टेस्ट से चलता है। इसके अलावा यूरिन टेस्ट, सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरई, कफ जैसी कई जांचें हैं, जिसके जरिए अलग-अलग तरह की बीमारियों का पता लगाया जाता है। अब खबर है कि आवाज के सैंपल से बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। वैज्ञानिक इसके लिए रिसर्च में जुटे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। वैज्ञानिक इस बात का एक डाटा तैयार कर रहे हैं कि किस बीमारी के समय रोगी की आवाज कैसी हो जाती है, उसी के आधार पर यह डाटा तैयार हो रहा है।
कहा जा रहा है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब खून के साथ-साथ आवाज के सैंपल से भी बीमारियों का पता चल पाएगा। इस टेक्नोलॉजी से साधारण बीमारी से लेकर कैंसर से तक की बीमारी का पता लगाया जा सकेगा, जिससे डॉक्टरों को इलाज करने में भी फायदा होगा।
आवाज के सैंपल आने के बाद से टेस्ट में भी आसानी हो जाएगी। इसके कारण रिपोर्ट भी आसानी से और कम समय में मिल सकेगी। अभी के समय में ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आम तौर पर आने में 24 घंटे लगते हैं, लेकिन आवाज की सैंपल से यह समय कम हो जाएगा। साथ ही इसका सैंपल लेना भी आसान होगा। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग की हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ साल में यह तकनीक आम लोगों के लिए भी आ जाएगी। जिससे मेडिकल के क्षेत्र में इलाज के दौरान काफी मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited