हादसों का दिन रहा रविवार और सोमवार, मोरबी के साथ-साथ विदेशों में भी सैकड़ों ने गंवाई जान

फिलीपींस में तूफान नलगे के बाद भीषण बारिश और लैंडस्लाइड से 98 लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो सोमालिया में हुए आतंकी हमले ने 100 लोगों की जान ली है।

morbi bridge

मोरबी पुल पर ज्यादा भीड़ होने से हुआ हादसा।

मुख्य बातें
  • रविवार और सोमवार को अलग-अलग हादसों में सैंकड़ों की गई जान
  • गुजरात के मोरबी में मौत का आंकड़ा पहुंचा 13
  • दक्षिण कोरिया में 153 फिलीपींस में 98 लोगों ने हादसों में गवांई जान

सोमवार का दिन देश और दुनिया के लिए हादसों का दिन रहा है। सैंकड़ों लोगों ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई। गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 132 लोगों की मौत हुई है तो वहीं दक्षिण कोरिया में भगदड़ की वजह से 153 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। फिलीपींस में तूफान नलगे के बाद भीषण बारिश और लैंडस्लाइड से 98 लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो सोमालिया में हुए आतंकी हमले ने 100 लोगों की जान ली है।

मोरबी में 132 लोगों की मौत, सर्च आपरेशन जारी

मोरबी में हुए भीषण हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इस बात की जानकारी खुद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। संघवी ने बताया नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गई, पूरी रात खोज और बचाव कार्य में 200 से अधिक लोगों ने काम किया है। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है, विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस घटना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था

दक्षिण कोरिया में भगदड़ से 153 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन’ के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में 153 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 133 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इस घटना में जान गंवाने वालों में 97 महिलाएं और 56 पुरुष थे। मृतकों और घायलों में ज्यादातर किशोर और 20-30 वर्ष के आसपास की आयु के युवा शामिल हैं। मृतकों में 20 विदेशी नागरिक भी हैं, जो चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों के नागरिक थे। इटेवन में देश के सबसे बड़े आउटडोर ‘हैलोवीन’ उत्सव के लिए लगभग एक लाख लोग एकत्रित हुए थे।

सोमालिया की राजधानी में दो विस्फोट, 100 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में प्रमुख सरकारी कार्यालयों के पास एक व्यस्त जंक्शन पर दो कार बम विस्फोट हुए, जिसमें बच्चों सहित 100 नागरिकों की मौत हुई। मोगादिशु में यह हमला उस दिन हुआ जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिंसक उग्रवाद खासकर अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह से निपटने के मकसद से विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।

फिलीपींस में भीषण बारिश और लैंडस्लाइड से 98 लोगों की मौत

फिलीपींस में ट्रॉपिकल तूफान नलगे के बाद बाढ़ और बारिश से हुए भूस्खलन से मौत का आकड़ा बढ़कर 98 हो गया है। इस घटना में मैगुइन्डानाओ प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलीपींस के कुसियोंग गांव के निवासी रविवार को आए तूफान को सुनामी समझ बैठे, जिसके चलते वे पहाड़ की तरफ ऊंचे स्थान की ओर दौड़ पड़े और फिर वहीं जिंदा दफन हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

राहुल राज author

राहुल राज वर्त्तमान में टाइम्स नाउ में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल पिछले 7 साल से टीवी मीडिया से जुड़े हुए हैं। राहुल राजनीति, अंतरराष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited