अब वियतनाम के रास्ते चीन को घेरेगा भारत, गिफ्ट किया INS Kirpan; मिसाइल से लैस है यह युद्धक पोत
INS Kirpan: भारत ने पहली बार किसी मित्र देश को कोई सेवारत पोत उपहार में दिया है। भारतीय नौसेना ने कहा कि पोत पूरी "हथियार प्रणाली" के साथ वियतनाम पीपुल्स नेवी (वीपीएन) को सौंपा गया है।
वियतनाम को भारत ने INS Kirpan किया गिफ्ट (Indian Navy)
INS Kirpan: भारत लगातार चीन को अब अपनी सीमा के साथ-साथ दूसरे देशों की सीमाओं से भी चीन को घेर रहा है। पहले ही फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस की डील हो चुकी है। अब भारत ने वियतनाम को अपना एक खतरनाक युद्धक पोत INS कृपाण गिफ्ट कर दिया है। आईएनएस कृपाण वियतनाम पहुंच भी गया है।
ये भी पढ़ें- चीन को पछाड़ कर भारत निकला आगे, बना निवेश के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक इमर्जिंग मार्केट
वियतनाम की यात्रा पर नौसेना प्रमुख
भारत ने बढ़ती रणनीतिक साझेदारी प्रदर्शित करते हुए शनिवार को वियतनाम को मिसाइल से लैस युद्धक पोत आईएनएस कृपाण सौंप दिया। अधिकारियों ने कहा कि वियतनाम की यात्रा पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कैम रॉन में आयोजित इससे संबंधित समारोह की अध्यक्षता की।
पहली बार एक्टिव पोत हुआ है गिफ्ट
भारत ने पहली बार किसी मित्र देश को कोई सेवारत पोत उपहार में दिया है। भारतीय नौसेना ने कहा कि पोत पूरी "हथियार प्रणाली" के साथ वियतनाम पीपुल्स नेवी (वीपीएन) को सौंपा गया है। इसने एक बयान में कहा- "राष्ट्र के लिए 32 साल की शानदार सेवा पूरी करने पर, भारतीय नौसैन्य पोत कृपाण को भारतीय नौसेना से सेवामुक्त कर आज वीपीएन को सौंप दिया गया।"
स्वदेश निर्मित पोत
आईएनएस कृपाण स्वदेश में निर्मित खुखरी श्रेणी का मिसाइल युद्धपोत है, जिसे रक्षा मंत्री की 19 जून, 2023 की उपहार में देने की घोषणा के अनुरूप वियतनाम को सौंपा गया। इस घोषणा के अनुरूप आईएनएस कृपाण तिरंगा धारण कर भारत से वियतनाम के लिए गत 28 जून को रवाना हुआ था और आठ जुलाई को वियतनाम के कैम रॉन पहुंचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा के बाद 20 लोग हिरासत में लिए गए, इंटरनेट सेवा बंद
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited