यूपी के रेलवे स्टेशनों पर कोचों में बनेंगे शानदार रेस्टोरेंट, मिलेगा लजीज खाना, Railway का नया प्लान

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इन कोचों को स्टेशन परिसर के बाहर रखा जाएगा और मेकओवर उन क्षेत्रों की स्थानीय संस्कृति और कला रूपों और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत को दर्शाएगा।

Restaurants in Train coaches

Restaurants in Train coaches

Dining in Railway Coaches: उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लोग अब विश्व स्तरीय सुविधाओं का आनंद लेने के अलावा बढ़िया भोजन का मजा भी उठा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने अपने पुराने और बेकार ट्रेन डिब्बों को रेस्तरां और होटल व्यवसायियों को पट्टे पर देने की योजना बनाई है, जिसके बाद इनका कायाकल्प हो रहा है। उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे अपने बेकार कोचों को 3-5 साल की अवधि के लिए निजी क्षेत्र को पट्टे पर दे रहा है।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: कमलापति रेलवे स्टेशन से PM ने देश को दी सौगात, 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

स्टेशन परिसर से बाहर होंगे कोच

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इन कोचों को स्टेशन परिसर के बाहर रखा जाएगा और मेकओवर उन क्षेत्रों की स्थानीय संस्कृति और कला रूपों और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत को दर्शाएगा। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, गोमती नगर, गोरखपुर और सिधौली (सीतापुर) में ऐसे तीन कोच रेस्तरां के पट्टेदारों में से एक रियाज राशिद खान ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक अनोखा कदम है। ये फैसला रेलवे कोच में लोगों को वाकई बढ़िया भोजन का अनुभव देगा। ऐसे लोगों की अच्छी खासी संख्या है जो इस तरह के अनूठे और अलग अनुभवों के लिए तैयार हैं।

इन स्टेशनों पर जोरों से चल रहा काम

खान ने कहा कि बदलाव का काम जोरों पर है। एक कोच लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर, एक कोच गोरखपुर में और दो अन्य कोच सीतापुर के सिधौली में रहेंगे। खान ने कहा कि गोमती नगर में जो कोच रहेगा उसमें भोजन प्रेमियों एक से बढ़कर एक खाना मिलेगा। यहां निहारी कुल्चा, अवधी बिरयानी, पसंदा, शाही टुकड़ा, गिलावटी कबाब और अन्य मुगलई व्यंजनों सहित बेहतरीन अवधी व्यंजन मिलेंगे।

गोमती नगर में कोच-कम-रेस्तरां को नवाबी युग की वास्तुकला में डिजाइन किया जाएगा। वहीं, गोरखपुर जाने वाले लोगों को कोच में गोरखनाथ मंदिर की झलक मिलेगी और सिधौली में दो कोच में नैमिषारण्य दिखेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में केवल शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा और दो कोचों में से एक सिधौली में शाकाहारी और गैर-शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited